सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।
गोरखपुर के झंगहा थानाक्षेत्र में शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में बुलेट सवार एक युवक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं। हादसा देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर दुबियारी पुल के पास हुआ। सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में बुलेट सवार पीछे से घुस गए।
बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले अंकित पुत्र जितेंद्र गुप्ता व उसी थाना क्षेत्र के सुमेरगढ़ निवासी धीरज शर्मा पुत्र जगदीश नई बुलेट से गोरखपुर की ओर आ रहे थे। रास्ते में सड़क के किनारे खड़ी डीसीएम में पीछे से टकरा गए। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां 28 वर्षीय अंकित को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
तरकुलहा की ओर से लौट रहे थे
देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर स्थित तरकुलहा देवी मंदिर की ओर से बुलेट सवार गोरखपुर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि किसी कारण से सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में पीछे से टकरा गए। बताया जा रहा है क बाइक सवारों ने अचानक डीसीएम देखी और नियंत्रण नहीं कर सके। बाइक अंकित चला रहा था। पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
