Search
Close this search box.

मऊ में CO सिटी ने महिला थाना का किया निरीक्षणः- दर्ज मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ में सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने थाना महिला थाना का छमाही निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, बैरक के साथ दस्तावेजों और हथियारों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजनालय और शौचालय की साफ-सफाई और अन्य कार्यों को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए।

शुक्रवार की शाम को सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे थाने का छमाही निरीक्षण करने महिला थाना पहुंचे। पहले उन्होंने थाना परिसर और बैरकों में साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया और फिर थाने के दस्तावेजों और हथियारों का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।इस दौरान थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, आदि का अवलोकन किया गया। अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने के साथ त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद सीओ सिटी द्वारा थाने में भ्रमण कर महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह, बैरक, भोजनालय, शस्त्रागार, शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया।

महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी से प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता पूर्वक सुनने तथा निस्तारण के बाद नियमित फीडबैक लेने के लिए निर्देश दिए गए। साथ ही साथ थाना परिसर में भ्रमण कर साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया गया।महिला थाना में निरीक्षण के बाद सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि साफ सफाई उच्च स्तर का बनाये रखने के लिए कहा गया है। थाने का छमाही निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के बाद रिपोर्ट तैयार कर आवश्यक कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।