Search
Close this search box.

मऊ में बिजली विभाग का चेकिंग अभियान:- 34 घरों में 10 का कनेक्शन कटा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आलोक रंजन, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ में बिजली विभाग के अधिकारियों ने विजिलेंस टीम के साथ मिलकर शहर में चेकिंग अभियान चलाया। बिजली विभाग की चेकिंग से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान कुछ बिजली उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन लेकर कमर्सिअल काम करते पकड़े गए। इस अभियान में कुछ 34 घरों में बिजली कनेक्शन की चेकिंग की गई है।

आपको बता दें शुक्रवार को बिजली विभाग के प्रथम उपखंड अधिकारी प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। नगर के ओल्ड पावर हाउस के अंतर्गत कासिमपुर मुहल्ले में विजिलेंस टीम व पुलिस प्रशासन के द्वारा रेड की गई। उक्त कार्यवाही में उपखंड अधिकारी प्रथम, विजिलेंस टीम व उपखंड के समस्त अवर अभियंता सम्मिलित रहे।

उपखंड अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि विद्युत चेकिंग अभियान में 34 अलग-अलग स्थान पर चेकिंग किया गया, जिसमें 10 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। इसके साथ 12 लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी करने के जुर्म में मुकदमा दर्ज कराया गया एवं बड़े परिसर पर भार वृद्धि करने की कार्यवाही की गई।

उक्त कार्रवाई में फैजुल हसन, आमिर फजल, असलम, शादाब अनवर, वकील अहमद, अली नवाज व लियाकत अली, महताब आलम, नूरुद्दीन, शाहनवाज सरोवर व फैजल रहमान के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा आगे भी चेकिंग अभियान चलाया जाना है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool