बिना ऑपरेशन बिना दावा के कई बीमारियों का जादुई इलाज आप को हैरान कर देगा दरअसल बलिया शहर के जंगेअली मुहल्ला में शिफा आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा निःशुल्क कैम्प लगा कर किया जा रहा है। डॉ मेराज आलम ने शिविर के पहले दिन अनगिनत मरीज़ो को उनकी बीमारियों के बारे में न केवल जानकारी दी बल्कि अपनी जादुई पद्दति से इलाज कर मरीजो को राहत दी। इस शिविर का आयोजन 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक किया जाना है। डॉक्टर मेराज ने जांच शिविर की विशेषताएं बताते हुए बताया कि किसी भी प्रकार का दर्द, घुटनों का दर्द, सर दर्द, माइग्रेन, लकवा, शुगर, बीपी इत्यादि का बिना दवा का सफल उपचार किया जाता है साथ ही आपको परामर्श भी दिया जाता है बताया महिलाओं का रोग लिकोरिया, मोटापा, कमर दर्द, कमजोरी, रक्त की कमी एवं बच्चों की लंबाई, भूख की कमी इत्यादि का भी उपचार बिना दवा के एवं आधुनिक मशीन द्वारा किया जाता है।