बेरुआरबारी। पूर्व छात्र नेता राना कुणाल सिंह को दूर संचार विभाग उत्तर प्रदेश पूर्व परिमंडल अंतर्गत गोरखपुर टेलीफोन सलाहकार समिति सदस्य के रूप में नामित होने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी तथा उनके पैतृक गांव धंनौती तारडीला में दर्जनों छात्र नेताओं व शुभचिंतको ने उनके घर जाकर बधाई दी।इससे पहले राणा कुणाल सिंह समाजवादी पार्टी में बिभिन्न पदों रहे।ऐसी साल मार्च मे समाजवादी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव भी बने। लेकिन बाद भाजपा में आ ग्ए। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, विधायक केतकी सिंह, प्रदीप सिंह, रंजना रॉय, रोहित सत्या, धीरज तिवारी, मंगल सिंह, मिंटू मिश्रा, अभिनव चंचल, छोटू सिंह आदि रहे।
सुधीर कुमार मिश्र
