बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन की 22 सदस्यीय नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान सम्पन्न हुआ। 1130 अधिवक्ताओं के द्वारा अध्यक्ष, महामंत्री सहित 10 पदों के लिए चुनाव लड़ रहे 25 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान पेटी में कैद कर दिया गया है। मतदान से पहले सभी प्रत्याशी अपने-अपने वोट सेट करने में जुटे रहे।
सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ चुनाव
मतदान के समय सभी अधिवक्ताओं को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी सीओपी युक्त परिचय पत्र अथवा प्रमाणपत्र के साथ ही मतदान केंद्र में प्रवेश करने दिया गया।
मतदान के लिए कचहरी परिसर स्थित पुस्तकालय भवन को मतदान केंद्र बनाया गया था। मतदान को लेकर कचहरी परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
25 प्रत्याशी मैदान में
एल्डर कमेटी के चेयरमैन गुरुनरायन पांडेय और चुनाव अधिकारी मुहम्मद एकबाल ने बताया कि अध्यक्ष, महामंत्री सहित 10 पदों के लिए सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ है। इसके लिए कुल 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान के लिए 1130 अधिवक्ताओं को मतदाता बनाया गया था। मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।महामंत्री राजेश सिंह राज ने बताया कि वर्ष 2025 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव हो रहा है। अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी और महामंत्री पद के लिए सात प्रत्याशी सहित कुल 25 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। सिविल कोर्ट सेंटर बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।
1106 मतदाताओं ने किया मतदान
मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए दो बूथ और 16 मतदेय स्थल बनाए गए थे। बूथ संख्या एक पर मतदाता सूची के क्रमांक संख्या एक से लेकर 570 तक के अधिवक्ताओं ने मतदान किया। वहीं बूथ संख्या दो पर क्रमांक संख्या 571 से लेकर 1130 तक के अधिवक्ताओं ने मतदान किया है। इस दौरान कुल 1106 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
