बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाइयों ने अमित शाह का पुतला फूंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने इस प्रयास को नाकाम कर दिया। सपा के कार्यकर्ताओं ने जिले भर में जगह-जगह प्रदर्शन करते हुए अमित शाह के बयान का विरोध किया।
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर का जिक्र किया था, जिसके बाद यह बयान विवादों में घिर गया। इसी बयान के विरोध में मऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किए और पुतला फूंकने की कोशिश की।प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने स्थिति को बिगड़ते देखा और लगभग 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और अमित शाह से गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने की मांग की।
सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि अमित शाह ने ऐसा कृत्य फिर से किया, तो पार्टी और उसके कार्यकर्ता इसका विरोध जारी रखेंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर का अपमान किया है, जो समाज में समरसता लाने के लिए संविधान निर्माता थे।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद नगर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और मामले को शांत किया।
