एसोसिएट प्रोफेसर के पद चयन पर होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

रिपोर्ट–सुधीर कुमार मिश्र

बेरुआरबारी (बलिया)।उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर विधि के 41 पदों का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। हाईकोर्ट के आदेश पर इस विषय की लिखित परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया गया था। इसमें सफल 150 अभ्यर्थियों को चार व पांच जनवरी को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। जिसमें 129 उपस्थित रहे। गुरुवार को हुई आयोग की बैठक में अंतिम परिणाम को मंजूरी दी गई।इसमें सुखपुरा कस्बा निवासी दुर्गा प्रसाद सिंह एडवोकेट हाइकोर्ट के बड़े पुत्र संजीव शेखर सिंह उर्फ गोलू का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हो ग़या है l विश्व विद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी उत्तर प्रदेश में कुल जनरल की 07 पद रिक्तियों में से इनका चयन एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top