Search
Close this search box.

अब कैंसर के इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली-मुंबई:- MGU ने माउथ कैंसर सर्जरी में रचा इतिहास।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।

गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज ने चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए माउथ कैंसर की जटिल सर्जरी को पूरी तरह आंतरिक टीम के बल पर सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

यह सर्जरी पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल के मरीजों के लिए उम्मीद की नई किरण है, क्योंकि अब उन्हें गंभीर कैंसर सर्जरी के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

एडवांस स्टेज के मरीज का जटिल ऑपरेशन

खलीलाबाद के रहने वाले राममिलन नामक मरीज को एडवांस स्टेज के माउथ कैंसर से जूझते हुए गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कैंसर सर्जन डॉ. विनायक अग्रवाल के नेतृत्व में करीब तीन घंटे तक चली सर्जरी में मरीज के जबड़े की हेमीमैंडीब्युलेक्टोमी, रेडिकल नेक डिससेक्शन, पेक्टोरेलिस मेजर मायोक्यूटनेस फ्लैप और ट्रेकियोस्टोमी प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।

डॉक्टरों ने मरीज को दिया नया जीवन

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राममिलन के जबड़े में ट्यूमर बन चुका था, और कैंसर गर्दन तक फैल चुका था। जटिलता के बावजूद टीम ने सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा कर मरीज को नया जीवन दिया। ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. नेहा पंवार और ईएनटी सर्जन डॉ. आकांक्षा रावत की प्रमुख भूमिका रही। वहीं, ऑपरेशन थिएटर टीम में दीपक पाठक, शुभ पांडेय, माधुरी साहनी और अरविंद चौरसिया ने बेहतरीन सहयोग दिया।

गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद सिंह कुशवाहा ने इसे कॉलेज की बड़ी सफलता बताया और कहा कि यह उपलब्धि क्षेत्रीय मरीजों को उन्नत इलाज की सुविधा प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool