सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।
गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ खरैया पोखरा के सुंदरीकरण में बाधक अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की। 12 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में बुलडोजर की मदद से 1.55 एकड़ क्षेत्र में बने अवैध कब्जे हटाए गए।
तीन महीने पहले नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त पैमाइश में 15 अवैध कब्जों की पहचान हुई थी, जिनमें से 6 पर पक्के निर्माण किए गए थे। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने लाउडस्पीकर से अतिक्रमण हटाने की पूर्व सूचना दी थी।
बुलडोजर के सामने लेटे प्रदर्शनकारी
कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। कुछ प्रदर्शनकारी बुलडोजर के सामने लेट गए, जबकि अन्य ने सड़क पर बैठकर रास्ता रोकने की कोशिश की। पुलिस बल ने सख्ती दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को हटाया और अतिक्रमण हटाने का काम जारी रखा।
महिलाओं ने की कार्रवाई रोकने की अपील
महिलाओं और पुरुषों ने अधिकारियों से कार्रवाई रोकने की गुहार लगाई, लेकिन प्रवर्तन दल ने बिना रुके अवैध निर्माणों को ढहा दिया। प्रशासन के सख्त रवैये और भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण विरोध नाकाम रहा।
सुंदरीकरण के लिए रास्ता साफ
नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद खरैया पोखरा के सुंदरीकरण का रास्ता साफ हो गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर के विकास कार्यों में बाधा बनने वाले अवैध कब्जों पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।