Search
Close this search box.

गोंड जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो नारे के साथ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शासनादेश का अनुपालन करो, गोंड जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो नारे के साथ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन-

बलिया। 18 दिसंबर 2024 शासनादेश का अनुपालन करो, गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी करो‘‘ नारे के साथ ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह के नेतृत्व में गोंड समुदाय के छात्र नौजवानों ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन कर शासनादेश के अनुपालन में गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी कराने की मांग को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी श्री प्रवीन कुमार लक्षकार जी हांथो में सौंपा! इस दौरान ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि गोंड अनु.जनजाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने हेतु 2 दिसंबर 2024 को लखनऊ से मा.विशेष सचिव का शासनादेश आया है! आगसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने आगे कहा कि गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण- पत्र निर्गत करने हेतु लखनऊ से शासन का बार-बार शासनादेश आता है लेकिन उक्त शासनादेश का अनुपालन लेखपाल व तहसीलदार गण द्वारा नहीं किया जाता है! गोंड जाति प्रमाण-पत्र हेतु आॅनलाइन आवेदन करने पर आवेदन अस्वीकृत कर दिया जा रहा है!

जाति प्रमाण-पत्र के अभाव में गोंड छात्र नौजवान नवोदय, पॉलीटेकनिक, इंजिनियरिंग, मेडिकल तथा विभिन्न सरकारी नौकरियों का फार्म भी भरने से वंचित हो जा रहे हैं! भाजपा सरकार अपने ही शासनादेश का अनुपालन कराने में अक्षम साबित हो रही है। जनजाति गोंड समुदाय का उत्पीड़न चरम पर है! गोंड नौजवानों ने एक स्वर में कहा कि आंदोलन के अगले क्रम में जाति प्रमाण पत्र जारी होने तक अनिश्चितकानील धरना प्रदर्शन बलिया मॉडल तहसील पर प्रारम्भ किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तहसील व जिला प्रशासन की होगी! गोंगपा ने भी समर्थन किया! इस अवसर पर प्रमुख रूप से दादा छीतेश्वर गोंड, संजय गोंड, कन्हैया गोंड, रंजीत गोंड, सूचित गोंड, विश्वेश्वर गोंड, श्रीमती नैना देवी, शिवजी गोंड, गुलाब चन्द गोंड, सुरेश शाह, अशोक गोंड, बलेश्वर गोंड, रोहित गोंड, किनू गोंड, जितेन्द्र गोंड, रामजी गोंड, ऋतिक गोंड, मंजीत गोंड, अभिषेक गोंड, रजनीकान्त गोंड, स्वामीनाथ गोंड, रामलखन गांेड, संदीप गोंड, मोहन गोंड, शिवशंकर, बलिराम गोंड, राजू गोंड, अजित गोंड, दुर्गेश गोंड, रामकुमार गोंड, सूचित गोंड सहित अरविन्द गोंडवाना भी मौजुद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।