Search
Close this search box.

अभियान के दौरान कुल 12 अतिक्रमणकारियो से अर्थदंड के रुप में रुपए 13600/- की वसूली की गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आज दिनांक 18/12/2024 को प्रातः 11:30 बजे से अतिक्रमण अभियान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एवं नगर पालिका प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश गुप्ता की अगुवाई में चलाया गया, जिसमें sdm अभिनेंद्र सिंह , अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार तहसीलदार मनोज राय , नायाब तहसीलदार प्रदीप यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अहमद नदीम, अवर अभियंता शशि प्रकाश राजस्व निरीक्षक अभिषेक सिंह, भारत भूषण मिश्र, अनिल राम, संतोष पाण्डेय ,संतन आदि सम्मिलित रहे।
अभियान के दौरान चित्तू पांडे चौराहे से sc कॉलेज चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ पटरी व नाली पर किये गये अस्थाई व स्थाई अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही यह चेतावनी दी गयी कि अपने निजी भूमि पर ही दुकान लगाकर अपना व्यापार करें। सभी दुकानदारों से अपने दुकान के समक्ष नो पार्किंग का नोटिस लगाने और वाहनों को सड़क से कम से कम दो मीटर छोड़ कर ही पार्किंग करने की अपील की गई।

इंदु मार्केट के सामने सभी दोपहिया वाहन चालकों से सड़क से ढाई मीटर की दूरी पर लाइन से वाहन खड़े कराए गए । सभी को बताया गया कि इसी तरीके से भविष्य में भी वाहन खड़ा करें ।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।