Reporter – राजेश मिश्रा
Location – बलिया, यूपी
Anchor – उत्तर प्रदेश के बलिया में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई से पूरे जनपद में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ कल अवैध अतिक्रमण का हवाला देते हुए 40 वर्षो से इंद्रा मार्केट में स्थित भाजपा के कैंप कार्यालय को बुलडोजर से जमीन दोष कर दिया गया। इस कार्यवाही से नाराज बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चितकालीन के लिए धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने जिला प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के अधिकारी समाजवादी पार्टी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्ट्रीट वेंडर को लोन देकर उनके आत्मनिर्भर बनाकर उनके व्यवसाय को आगे बढ़ा रहे हैं। तो दूसरी तरफ यहां के जिला प्रशासन बुलडोजर से उनके दुकानों को तोड़ रही है। और जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था। बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष ने और क्या कुछ कहा आइये सुनाते हैं आपको।
