Search
Close this search box.

कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का भ्रमण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बेरुआरबारी।जेएनसीयू की परीक्षाओं में चार नकलची पकड़ाये*

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध है। इस क्रम में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को स्वयं श्री मुरली मनोहर टी. डी. कालेज, कुँवर सिंह कालेज तथा विवि परिसर के परीक्षा केन्द्र का दौरा किया, परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए केंद्राध्यक्ष को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए विश्वविद्यालय ने दो सचल दस्तों का गठन भी किया है।

एक दस्ते का नेतृत्व डॉ. शिव नारायण यादव कर रहे हैं। इस टीम ने शुक्रवार को 11 परीक्षा केंद्रों का पर्यवेक्षण किया और मथुरा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रसड़ा से विधि के चार परीक्षार्थियों को अनुचित सामग्री का प्रयोग करते हुए पकड़ा। इन सभी नकलचियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस टीम में डॉ. दुर्गा प्रसाद सिंह, डॉ. अंजू पटेल और डॉ. मनोज यादव सदस्य के रूप में शामिल हैं। दूसरे सचल दस्ते ने 12 परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। इस दस्ते में प्रो. धर्मात्मानंद के साथ डॉ. मनोज जायसवाल, डॉ.संध्या नारायण एवं डॉ. प्रवीण नाथ यादव शामिल हैं। अन्य केंद्रों पर परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से होती मिली।

सुधीर कुमार मिश्र

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।