Search
Close this search box.

मधुबन में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता:- 500 से अधिक बच्चों ने लिया भाग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आलोक रंजन, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ के मधुबन में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। तहसील क्षेत्र के कुण्डाशरीफपुर स्थित तरूण इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित हुई। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे आगे जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे।

बीएसए ने किया शुभारम्भ

इससे पहले खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीएसए मऊ संतोष कुमार उपाध्याय व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुंवर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। कंपोजिट विद्यालय गंगऊपुर के बच्चों ने मां सरस्वती की बंदना व स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुती की। इस दौरान वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, कुश्ती, लम्बी कूद, ऊँची कूद, ज़िम्नास्टिक, तैरकी, दौड़ सहित 2 दर्जन से अधिक खेलों का आयोजन हुआ।

विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र दिया

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभा के धनी यह बच्चे अब आगे जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बच्चों को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुंवर सिंह ने कहा कि, खेलकूद के आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है और स्वास्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है।

कार्यक्रम में शामिल लोग

खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भाजपा नेता राहुल दीक्षित, सभासद राजकुमार, ब्यायाम शिक्षक सत्य प्रकाश, राज बहादुर सिंह, नीतेश कुमार, अरूण हिंद, विवेक राव, संजय सिंह, मनमोहन पाण्डेय, दिलिप सिंह, अजय पटेल, भूपेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool