विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक अजय चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता की मां की नामजद तहरीर पर पुलिस ने अपराध संख्या 357/2024 के तहत धारा 137 (2)/87 के तहत केस दर्ज किया है।
आरोपी की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, आरोपी अजय चौहान ने रविवार की सुबह पीड़िता को बहलाकर उसे अपने साथ भगा लिया। किशोरी के लापता होने पर उसकी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है