विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
कोपागंज थाना क्षेत्र के कुर्थीजाफरपुर नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 13 के पास डीह बाबा स्थान पर मंगलवार की शाम लगभग 5:30 बजे एक शादी के मौके पर परछन हो रहा था। इस दौरान महिलाओं की भीड़ ज्यादा थी। इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल लेकर वहां आ गया और अंदर जाने लगा। परछावन में खड़े लोगों ने युवक से बाइक को साइड से ले जाने के लिए कह दिया। जिससे वहां पर विवाद शुरू हो गया और विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया।
क्या है मामला
खबर के मुताबिक, विशेष समुदाय के युवक ने घर जाकर झगड़े के बारे में सबको बता दिया। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग विवाद स्थल पर इकट्ठा हो गए। वहीं दूसरी ओर, कुछ अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच परछन के बाद बारात जा चुकी थी। स्थिति बिगड़ते देख किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस और थानाध्यक्ष फोर्स मौके पर पहुंच गए। इस घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया जिसके बाद सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंच गए और विवाद को शांति पूर्ण तरीके से हल करने का प्रयास करने लगे। हालांकि, भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया और सभी को खदेड़ते हुए घर जाने की हिदायत दी। इसके बाद पुलिस ने सभी दुकानों को बंद करवा दिया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। सीओ घोसी, दिनेश दत्त मिश्रा ने बताया कि मारपीट को लेकर दोनों पक्षों में गुस्सा था। लेकिन अब मामला शांत हो चुका है।
