विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर उसरवटी की 15 वर्षीय छात्रा अंजली मंगलवार को विद्यालय परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी। उसके लापता होने से परिवार के लोग परेशान हैं और उसकी तलाश कर थक चुके हैं।
मां की डांट से नाराज
अंजली के पिता बृजेश ने बताया कि उनकी बेटी को हाल ही में उसकी मां ने पढ़ाई को लेकर डांट दिया था, जिससे वह नाराज होकर घर से निकल गई और विद्यालय जाने की बजाय कहीं और चली गई। परिवार के लोग अब डर रहे हैं कि कहीं उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए।
विद्यालय नहीं आई थी
विद्यालय प्रबंधन ने पुष्टि की है कि अंजली उस दिन विद्यालय में नहीं आई थी और उसका अनुपस्थित (अपसेंट) रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। इस जानकारी के बाद परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई।
कार्रवाई और तलाश
मधुबन पुलिस ने मामला दर्ज कर अंजली की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के साथ-साथ परिवार के लोग भी आसपास के इलाकों में उसकी खोज कर रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है