Search
Close this search box.

आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जोरदार नारेबाजी व धरना प्रदर्शन किया। मंगलवार की दोपहर में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को घेरने का काम किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने संभाल की घटना को लेकर स्थानीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष शिवजी राव के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसके पहले पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने नारेबाजी व प्रदर्शन किया।कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि संभल में हुए दंगा की सबसे बड़ी वजह स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही है। उनका कहना है कि गलत मैनेजमेंट के कारण संभल में घोर अराजकता और हिंसा भड़क गया था। इस दंगे में चार युवकों की जान भी चली गई। पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हो गए।
आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवाजी राव ने बताया कि संभल की घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होना चाहिए। वर्तमान समय मे वहां पर कोई भी विद्यालय और हॉस्पिटल नहीं खुला है। ज्यादातर लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के लिए भी परेशान हैं। ऐसे में वहाँ की परिस्थितियों को जल्द से जल्द सामान्य बनाया जाना चाहिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।