Search
Close this search box.

जिला कारागार गाजीपुर में योग शिविर का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

निरोग व स्वस्थ रहने के लिये 4 मुख्य वचन स्वच्छता, स्वास्थ्य, संस्कार, शिक्षा व नियमित योगाभ्यास-अरुण प्रताप सिंह अधीक्षक गाजीपुर

गाजीपुर,आज दिनांक 02/12/2024 दिन सोमवार को जिला कारागार गाजीपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का शुभारम्भ ओम और गायत्री मंत्र उच्चारण से हुआ। योग प्रशिक्षक धीरज कुमार राय एवं सैय्यद सलमान हैदर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय महाहर, गाजीपुर द्वारा कारागार में उपस्थित अधिकारीगण और 85 बन्दियों को मार्निंग योगाभ्यास में हाथ, पैर, गर्दन की सूक्ष्म कियाएं आदि आसनों भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलाम, भ्रामरी, भुजंग आसन आदि प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह ने बंदियों को निरोग व स्वस्थ रहने के लिये 4 मुख्य वचन स्वच्छता, स्वास्थ्य, संस्कार, शिक्षा व नियमित योगाभ्यास स्वंय करते हुए उपस्थित बन्दियों को योग करने के लिए प्रेरित किये। इस योग कार्यक्रम में कारापाल राकेश कुमार वर्मा, उपकारापाल रविन्द्र सिंह, शिक्षाध्यापक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अभय मौर्य, बंदी रक्षक, बंदी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।