Search
Close this search box.

गोरखपुर में जाम से निपटने के लिए तैनात होगी QRT

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।

गोरखपुर के मोहद्दीपुर चौराहे पर बढ़ती जाम की समस्या को सुलझाने के लिए अब QRT (क्विक रिएक्शन टीम) की मदद ली जाएगी। यातायात के दबाव के दौरान कंट्रोल रूम को सूचित कर QRT को बुलाने की व्यवस्था की गई है। रविवार को इस संबंध में SP ट्रैफिक संजय कुमार ने दिशा-निर्देश जारी किए।

शनिवार की शाम को मोहद्दीपुर चौराहे पर यातायात पूरी तरह से रुक गया था, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सक्रिय होकर जाम की समस्या के समाधान के लिए कदम उठाए।

नियंत्रण के लिए अपनाया जाएगा सख्त उपाय SP संजय कुमार की अगुवाई में, TI मनोज कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों ने चौराहे पर यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिसकर्मियों को जाम से निपटने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।

SP ट्रैफिक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बाईं लेन को हमेशा खाली रखा जाए। यदि कोई वाहन इस लेन में प्रवेश करता है, तो उसका चालान काटा जाएगा। इसके साथ ही, अगर यातायात का दबाव बढ़ता है तो चौराहे के सिग्नल को ब्लिंक मोड में चलाया जाएगा। यह उपाय यातायात को व्यवस्थित करने में मदद करेगा।

QRT की तैनाती से मिलेगा समाधान

SP ने बताया कि अगर इसके बावजूद यातायात दबाव कम नहीं होता, तो कंट्रोल रूम से QRT को बुलाया जाएगा ताकि समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सके। इस अभियान के तहत, जाम में फंसे वाहनों का चालान काटा जाएगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा।

SP ट्रैफिक संजय कुमार ने कहा मोहद्दीपुर चौराहे पर जाम की समस्या को लेकर हम गंभीर हैं। QRT की तैनाती और अन्य उपायों से जल्द ही यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।