Search
Close this search box.

रमाकांत समेत 15 लोग इंटर स्टेट गैंग में रजिस्टर्ड

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्वांचल प्रेस, आज़मगढ़।

वाराणसी के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने आजमगढ़ जिले की फूलपुर विधानसभा से सपा विधायक रमाकांत यादव और उनके गिरोह के 15 सदस्यों को रजिस्टर्ड किया है। यह गिरोह अब इंटर स्टेट गैंग 42 के नाम से जाना जाएगा। इस गिरोह के सदस्यों पर हत्या और देशी शराब की दुकानों पर जहरीली शराब बेंचने जैसे जघन्य अपराध करने का आरोप है।
वाराणसी एडीजी पीयूष मोर्डिया द्वारा अभियुक्त रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव निवासी चकगंज अलीशाह सरावां थाना दीदारगंज आजमगढ़ द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध कारित करता है।
इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को इंटर स्टेट गैंग के रूप में रजिस्टर्ड किया गया है। इस गैंग का कोड नंबर आईआर 42 होगा। इस गिरोह के 15 सदस्यों को रजिस्टर्ड किया गया है।यह हैं गिरोह के सदस्य

वाराणसी एडीजी पीयूष मोर्डिया द्वारा रजिस्टर्ड किए गए इंटर स्टेट गैंग में 15 सदस्य हैं। इन सदस्यों में रंगेश यादव जिसके ठेके से जहरीली शराब की बिक्री हुई थी। रंगेश यादव जौनपुर का रहने वाला है। जबकि सूर्यभान दीदारगंज थाना क्षेत्र का, पुनीत कुमार यादव, दीदारगंज, रामभोज अहिरौला, अशोक यादव फूलपुर, मोहम्मद फहीम अहिरौला थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

पंकज यादव दीदारगंज, मोहम्मद नदीम अहिरौला, मोहम्मद कलीम अहिरौला, मोहम्मद नईम, अहिरौला, मोहम्मद सलीम, अहिरौला, शहबाज अहिरौला, नसीम नेता उर्फ नसीम रूपाईपुर अहिरौला, रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार, वाराणसी के काशीपुर का जबकि जोयन्ता कुमार मिश्रा पश्चिम बंगाल के 24 परगना का रहने वाला है।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।