आलोक रंजन, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के कुसण्डा गांव निवासी राजीव कुमार के मुर्गी फर्म में 5 नवंबर को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार की रात पुलिस ने दोनों आरोपियों को मेंहदीयाकुंड तिराहा के पास से पकड़ लिया और उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया।
चोरी का माल बरामद
पकड़े गए आरोपियों की पहचान रितेश चौहान पुत्र रामजनम चौहान और धीरज चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान के रूप में हुई।दोनों आरोपी परसुरामपुर गाँव के निवासी हैं। इनके पास से पुलिस ने एक इन्वेर्टर, 12 पंखे और 45 पंखे की ब्लेड बरामद किया गया।
आरोपी को भेजा जेल
मधुबन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें रविवार को जेल भेज दिया। घटना के संबंध में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस गिरफ्तारी टीम में एसआई धीरज कुमार, उमेश चंद्र तवारी, हेड कांस्टेबल नितेश कुमार और कांस्टेबल मनीष पटेल शामिल थे।
