Search
Close this search box.

शादी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाजीपुर। थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर फर्जीवाड़ा करने और कीमती सामान व गहने लेकर फरार होने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने 3 पुरुष और 5 महिलाओं समेत कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटनाक्रमः

शादी के नाम पर पीड़ित के भाई रूपेश शाक्य को फर्जी रिश्तेदार बताकर आरोपी पक्ष ने नकली आधार कार्ड बनवाए। शादी के दौरान तीन ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 8,200 रुपये का कपड़ा और 1 लाख रुपये नगद हड़प लिए। शादी के बाद आरोपी दुल्हन के साथ कीमती सामान लेकर फरार हो गए। गिरोह ने पहले भी हरियाणा, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश में इसी तरह के अपराध को अंजाम दिया था।के ठिकानों से हुई। आरोपियों के पास से 7 एंड्रॉइड और 2 कीपैड मोबाइल बरामद हुए। गिरोह के सरगना हरिश्चंद्र यादव और सोनी उर्फ नजमुनिशा बताए जा रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपीः

कुसुम (दुल्हन)

कृष्णकांत राम (पिता)

करन कुमार (भाई)

भीम राम (भाई)

रंजना (बहन)

सोनी उर्फ नजमुनिशा (बहन)

गीता देवी (चाची)

इंदू देवी (चाची)पुलिस टीमः

गिरफ्तारी में थाना करीमुद्दीनपुर के निरीक्षक बाल मुकुंद दुबे और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य अपराधों की जांच जारी है।

आपराधिक इतिहासः

गिरफ्तार आरोपियों पर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा के कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।