Search
Close this search box.

मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने लौटाई खुशियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर में रविवार का दिन कई लोगों के लिए यादगार बन गया। दोपहर 12 बजे अलग-अलग गांवों और मोहल्लों से आए लोग अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल मिलने की खुशी में पुलिस को धन्यवाद देते नजर आए। कोतवाल रविंद्र नाथ राय ने जब बरामद किए गए आठ मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे, तो हर चेहरे पर खुशी और राहत साफ झलक रही थी।

इनमें कई लोग ऐसे थे, जिन्होंने अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। जब पुलिस ने उन्हें उनके खोए हुए फोन लौटाए, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मोबाइल वापस पाने वालों में जसवंत पांडेय (भट्हर, जौनपुर), आशा देवी (जमीन बरामदपुर, मुहम्मदाबाद गोहना), विवेक कुमार (चकबरबोझी), चंद्रमा देवी उर्फ गुंजा (मालव), दिव्या भारती (बड़हलगंज, आजमगढ़), राहुल मौर्य (मालव), अबूबकर खान (जमीन बरामदपुर), और मोहम्मद जिलानी (आदर्श नगर) शामिल हैं।

साइबर तकनीक ने किया कमाल

पुलिस ने नवंबर 2024 में दर्ज गुमशुदा मोबाइल की शिकायतों को न्यूज़ साइबर पोर्टल और सीसीटीएनएस के माध्यम से ट्रैक किया। इसके बाद गहन जांच और उचित कार्रवाई के जरिए इन मोबाइलों को बरामद किया गया। बरामद मोबाइल विभिन्न कंपनियों के थे और इनमें कुछ चोरी हुए तो कुछ गुम हो गए थे।

मोबाइल बरामदगी में क्राइम इंस्पेक्टर ओम प्रकाश यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर संजय गुप्ता, आरक्षित दयानाथ मौर्य, लवकुश, महिला कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा और शिवानी तिवारी ने अहम भूमिका निभाई। उनकी मेहनत और तकनीकी कुशलता ने इन मोबाइलों को उनके मालिकों तक पहुंचाने में मदद की।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।