श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं आपराधियों के विरूद्ध तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपाशंकर के पर्यवेक्षण में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 उस्मान एवं प्रभारी निरीक्षक बैरिया श्री रामायन सिंह के नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 27.11.2024 को थाना बैरिया जनपद बलिया पर वादिनी मुकदमा के द्वारा बावत स्वयं के बेटे उम्र 06 वर्ष के साथ अभियुक्त अजीत यादव उर्फ करिया पुत्र भिखारी यादव निवासी विशुनपुरा थाना बैरिया जनपद बलिया द्वारा वादिनी के लड़के को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बैरिया पर मु0अ0सं0 649/24 धारा 5m/6 पाक्सो एक्ट व धारा 3(2)(V) SC/ST Act पंजीकृत किया गया था, मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अजीत यादव उर्फ करिया पुत्र भिखारी यादव निवासी विशुनपुरा थाना बैरिया जनपद बलिया को तलाश अभियुक्त/दबिस के दौरान रेलवे स्टेशन सुरेमनपुर के बाहर से समय 11.32 बजे थाना बैरिया पुलिस टीम के उ0नि0 श्री अशोक कुमार मय हमराह पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 649/24 धारा 5m/6 पाक्सो एक्ट व धारा 3(2)(V) SC/ST Act थाना बैरिया बलिया
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अजीत यादव उर्फ करिया पुत्र भिखारी यादव निवासी विशुनपुरा थाना बैरिया जनपद बलिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना बैरिया जनपद बलिया
2. का0 चन्द्रजीत यादव थाना बैरिया जनपद बलिया