सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।
गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक मुंडन समारोह के दौरान मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सरहरी चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर DJ पर गाना नहीं बजाने से नाराज मनबढ़ों ने जमकर ईंट-पत्थर बरसाए। इस हंगामे में एक महिला का हाथ टूट गया और एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने आठ आरोपियों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया है।
समारोह की खुशियां बदल गईं तनाव में घटना मंगलवार रात की है। महराजगंज गांव में एक व्यक्ति के यहां मुंडन का कार्यक्रम चल रहा था। रिश्तेदारों और गांव की महिलाएं DJ पर नृत्य कर रही थीं। इसी दौरान बारात से लौटे गांव के चार युवक वहां पहुंचे और महिलाओं के बीच घुसकर नाचने लगे। महिलाओं ने असहज महसूस कर DJ बंद कर दिया और वहां से हट गईं।
नाराज मनबढ़ों ने किया हमला
DJ बंद होने से चारों युवक गुस्से में आ गए और गाना बजाने की जिद करने लगे। जब समारोह में मौजूद लोगों ने मना किया, तो नाराज युवकों ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। इस हमले में इंद्रजीत निषाद की सास इमिरता देवी का हाथ टूट गया, जबकि विक्की निषाद नाम के युवक के सिर पर गंभीर चोट आई।
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही गुलरिहा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके से इंद्रजीत निषाद, जितेंद्र निषाद, विनय निषाद, गुलशन निषाद, सूरज निषाद, मोहन निषाद, सुनील निषाद और सुदर्शन निषाद को हिरासत में लिया।
CO गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।