श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय श्री मो0 फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना उभाँव पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 27.11.2024 को थाना उभाँव पुलिस टीम के उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार मय फोर्स द्वारा देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी करते हुए चौकिया मोड पर मौजूद थे कि थाना उभांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0 104/2024 धारा 363,366,120बी भादवि से सम्बन्धित नाबालिग पीड़िता / अपृहता को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले अभियुक्त 1. रोहित चौरसिया पुत्र रामलखन चौरसिया सा0 जजौली थाना मधुबन जनपद मऊ को ग्राम पिपरौली नहर पुलिया के पास से समय 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया ।
नोट- अभियोग उपरोक्त से संबंधित अपहृता को पूर्व में ही सकुशल बरामद किया जा चुका है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0-104/2024 धारा 363,366,120बी भादवि थाना उभाँव जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. रोहित चौरसिया पुत्र रामलखन चौरसिया सा0 जजौली थाना मधुबन जनपद मऊ
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार थाना उभांव जनपद बलिया
2. हे0का0 आत्मा यादव थाना उभांव जनपद बलिया
3. का0 जितेन्द्र पासवान, थाना उभाँव जनपद बलिया