बेरुआरबारी।जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने परिसर में संविधान के उद्देशिका की शपथ दिलाई। कहा कि भारत का संविधान देश की सामासिक संस्कृति और परंपरा का संरक्षक है। संविधान ही वह प्रकाशस्तंभ है जो भारत एवं भारतीयता का पथ प्रदर्शन करता है। हम सभी नागरिकों को इस संविधान के पालन का प्रण लेना चाहिए।
इस अवसर पर विवि परिसर में मंगलवार को विविध अन्तरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयीं। ‘संविधान’ विषय पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विश्वविद्यालय परिसर की छात्रा कुमारी जानकी, दिशा पाण्डेय तथा पूजा यादव की टीम ने, द्वितीय स्थान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बांसडीह की छात्रा वंदना, अंजलि रावत तथा महविश की टीम ने तथा तृतीय स्थान शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय, नगवां की छात्रा अनुष्का कुमारी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. छबिलाल, डॉ. सौम्या तिवारी और डॉ. संध्या नारायण सम्मिलित रहीं। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. रंजना मल्ल ने किया।
ललित कला विभाग में भारत के संविधान विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अनुष्का कुमारी, द्वितीय पुरस्कार कुमारी अंशु मौर्या, तृतीय पुरस्कार प्रिया राजभर एवं सांत्वना पुरस्कार कुमारी डिंपल साहनी व गुलनाज़ परवीन को प्राप्त हुआ। निर्णायक मण्डल में डॉ. प्रियंका सिंह एवं डॉ. अनुराधा राय सम्मिलित रहीं। समन्यवयक पंकज कुमार गौतम रहे। इसी क्रम में ‘भारतीय संविधान की महत्ता एवं उपयोगिता’ विषय पर आयोजित अन्तरमहाविद्यालयीय भाषण प्रतियोगिता में 17 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसके विजेता परिसर के छात्र विवेक कुमार सिंह, बी.सी.ए. (ए.आई.) रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. स्मिता एवं डॉ. प्रेमभूषण यादव सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन वेद प्रकाश पांडेय ने किया। समस्त प्रतियोगिताओं का विवि स्तर पर समन्वयन डाॅ. रजनी चौबे ने किया। इस अवसर पर डॉ. पुष्पा मिश्रा, निदेशक,शैक्षणिक, डॉ. अजय कुमार चौबे, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण संकाय, डॉ. विनीत सिंह, सुनीता कश्यप, सर्वेश सिंह, राकेश यादव आदि प्राध्यापकों के साथ विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट–सुधीर कुमार मिश्र।