Search
Close this search box.

मिशन शक्ति 5 योजना के तहत महिलाओं को किया जागरूकः

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति 5 योजना के तहत पुलिस द्वारा महिलाओं, बालिकाओं और युवाओं को सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक इलमारन मऊ के निर्देश पर और थाना प्रभारी योगेश यादव के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम ने इस अभियान को चलाया।

जागरूकता अभियान

एंटी रोमियो टीम की प्रभारी उप निरीक्षक तृप्ति पाण्डेय, महिला आरक्षी ममता यादव और लक्ष्मी ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों, जैसे फत्तेपुर, कर्मी, इत्यादि में महिलाओं और बच्चियों को महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान, उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1090, 1930, 1098, 112, 108, 181, 1076 के बारे में विस्तृत रूप से बताया और बताया कि इन नंबरों का इस्तेमाल कर कोई भी महिला या बच्ची किसी भी प्रकार की समस्या या अपराध का तुरंत समाधान पा सकती है।

हैल्मेट पहनने की सलाह

इसके साथ ही, बाइक चलाने वाले युवाओं को सुरक्षा के दृष्टिकोण से हैल्मेट पहनने की भी जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि हैल्मेट पहनने से दुर्घटनाओं में गंभीर चोटों से बचा जा सकता है और यह युवाओं की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाना, उन्हें सुरक्षा के उपायों से अवगत कराना और सड़क सुरक्षा के लिए हैल्मेट के महत्व के बारे में जागरूक करना था।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool