आलोक रंजन , पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मधुबन, मऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 5 वर्षीय बच्ची को टौफ़ी देने के बहाने एक व्यक्ति ने छेड़खानी की। घटना 21 नवंबर 2024 को दोपहर ढाई बजे की है, जब आरोपी सुहैल पुत्र इस्तेखार ने बच्ची को अपनी दुकान के पास बुलाकर छेड़छाड़ की।
जब पीड़िता की मां ने आरोपी से इसके बारे में पूछा, तो उसने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की मां की नामजद तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या के जरिए आरोपी के खिलाफ धारा बीएनएस और 9एम/10 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।