Search
Close this search box.

मधुबन में शैक्षिक भ्रमण के लिए निकले परिषदीय विद्यालयों के बच्चेः- 100 मेधावी छात्रों का चयन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आलोक रंजन, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ के दोहरीघाट के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के कुल 100 मेधावी छात्रों को शैक्षिक भ्रमण पर भेजा गया। बुधवार की सुबह खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने टूर बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस टूर का उद्देश्य बच्चों को शैक्षिक दृष्टिकोण से प्रेरित करना और उन्हें विभिन्न ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों से परिचित कराना है।

गोरखपुर और अन्य पर्यटक स्थलों का भ्रमण टीचर के अनुसार, इस एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण में बच्चों को गोरखनाथ मंदिर, चिड़ियाघर, सात-डी थिएटर, तारामंडल और रेल म्यूजियम जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। गोरखपुर के रामगढ़ ताल में बच्चे बोटिंग का भी आनंद लेंगे। बच्चों में इस भ्रमण को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला, और वे काफी खुश नजर आए।

मेधावी छात्रों का चयन

इंग्लिश मीडियम जूनियर हाई स्कूल भैरोपुर के शिक्षक प्रमोद मिश्र ने बताया कि इस शैक्षिक भ्रमण के लिए प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी मेधावी छात्रों का चयन किया गया था। न्याय पंचायत दरगाह, सूरजपुर, रसूलपुर, दोहरीघाट, भैरोपुर और गोठा से कुल 100 बच्चों का चयन किया गया है, जिनका प्रदर्शन कक्षा में बेहतरीन रहा है। टूर का पूरा खर्च खंड शिक्षा कार्यालय द्वारा उठाया गया।

उपहार स्वरूप दिया जाता है टूर का अवसर

खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने बच्चों को टी-शर्ट, टोपी, कापी और कलम वितरित करते हुए इस टूर को पुरस्कार स्वरूप बताया। उन्होंने कहा कि यह भ्रमण हर साल ब्लॉक कार्यालय द्वारा बच्चों के लिए उपहार के रूप में आयोजित किया जाता है, ताकि उन्हें नया सीखने और देखने का अवसर मिले। इस आयोजन में बच्चों के साथ शिक्षकों की एक टीम भी भेजी गई है, जिसमें धनंजय शाही, प्रमोद मिश्रा, सतीश राय, सुजीत राय, मनोरमा देवी, रीवा आदि शामिल हैं। इस शैक्षिक भ्रमण के लिए सभी बच्चों के अभिभावकों से सहमति पत्र लिया गया था।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool