Search
Close this search box.

संभल की घटना को लेकर मऊ में पुलिस प्रशासन अलर्ट: एसपी ने फोर्स के साथ किया पैदल मार्च

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

उत्तर प्रदेश के संभल में हुए हिंसक घटनाक्रम के बाद मऊ में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। एसपी इलामारन जी. ने सभी थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी को पेट्रोलिंग तेज करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। इस दौरान सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे और नगर कोतवाल अनिल कुमार सिंह भी उनके साथ थे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बीते रविवार को हिंसा भड़क गई, जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके मद्देनजर प्रदेश भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मऊ में भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय हैं।एसपी इलामारन जी. के नेतृत्व में पैदल मार्च कोतवाली से लेकर मिर्जाहादीपुरा तक निकाला गया। इस दौरान पुलिस फोर्स ने कोतवाली, सिंधी कालोनी, सदर चौक, घास बाजार, गोला बाजार, संस्कृत पाठशाला और औरंगाबाद होते हुए मिर्जाहादीपुरा तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

एसपी इलामारन जी. ने कहा, “संभल में हुई घटना के मद्देनजर मऊ में भी अलर्ट जारी किया गया है। सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सतर्क दृष्टि बनाए रखें। हम एरिया डॉमिनेशन कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। यहां पर शांति व्यवस्था कायम है।”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool