Search
Close this search box.

रानीपुर में 26-27 नवंबर तक नहीं आएगी बिजलीः- विद्युत क्षमता बढ़ाने के लिए ट्रांसफार्मर बदला जाएगा, 70 गांव होंगे प्रभावित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

रानीपुर में सरकार की महत्वाकांक्षी प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र रानीपुर पर पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता को 8 एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए किया जा रहा है। इस कार्य के लिए 26 नवंबर, 2024 की सुबह 9 बजे से 27 नवंबर, 2024 की सुबह 9 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस दौरान 11 केवी उत्तरी और पूर्वी फीडरों से जुड़े करीब 70 गांवों की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे शटडाउन से पहले पानी और अन्य जरूरी कार्यों के लिए पर्याप्त तैयारियां कर लें।

क्यों जरूरी है यह काम?

रानीपुर उपखंड अधिकारी उमेश चंद्र ने बताया कि वर्तमान में 8 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर से जुड़े क्षेत्र में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए इसे 10 एमवीए में अपग्रेड किया जा रहा है। इससे न केवल आपूर्ति निर्बाध होगी बल्कि उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज भी मिलेगा। हालांकि, अपग्रेडेशन के दौरान बिजली बंद रहने से कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन यह भविष्य के लिए बेहद जरूरी कदम है।

70 गांवों में बिजली बंद

इस काम के दौरान उत्तरी और पूर्वी फीडर से जुड़ी सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। प्रभावित गांवों में बिजली बंदी की सूचना पहले ही दे दी गई है। उपभोक्ताओं से कहा गया है कि वे सुबह 9 बजे से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें।

उपखंड अधिकारी ने कहा, “बिजली आपूर्ति बाधित रहने से होने वाली असुविधा के लिए खेद है। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस कार्य में सकारात्मक सहयोग करें। यह अपग्रेडेशन क्षेत्र की बिजली समस्याओं को स्थायी रूप से हल करने की दिशा में बड़ा कदम है।”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool