Search
Close this search box.

मऊ में 6.5 करोड़ से बनेगा तमसा रिवर फ्रंट:- पूर्वांचल का सबसे अच्छा रिवर फ्रंट होगा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ में 6 करोड़ 50 लाख की लागत से तमसा रिवर फ्रंट बनाने की तैयारी चल रही है। लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर पूर्वांचल का सबसे सुंदर रिवर फ्रंट बनकर तैयार होगा। अमृत 2.0 योजना के तहत तेजी काम भी शुरू कर दिया गया है। नगर पालिका और सीएनडीएस के अधिकारियों द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।

आपको बता दें की तमसा रिवर फ्रंट को पूर्वांचल का सबसे बेस्ट रिवर फ्रंट बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए नगर विकास मंत्री एके शर्मा स्वयं अमृत 2.0 योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नगर पालिका के ईओ दिनेश कुमार और चेयरमैन अरशद जमाल के द्वारा भी समय समय पर स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है।

नपा के चेयरमैन अरशद जमाल ने बताया कि अमृत 2.0 योजना के तहत लगभग 6 करोड़ 50 लाख की लागत से तमसा नदी के तट पर रिवर फ्रंट बनाया जा रहा है। इसके लिए नगर पालिका और सीएनडीएस की पूरी टीम दिन-रात लगी हुई है। उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा मंत्री एके शर्मा ने 6.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।

जल्द पूरा कराया जाएगा निर्माण चेयरमैन ने आगे बताया कि यह रिवर फ्रंट मऊ महादेव मंदिर के दक्षिण तरफ तमसा नदी के तट पर बनाने की तैयारी है। इस योजना को पूरा करने के लिए सभी औपचारिकता पर काम चल रहा है, इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी साल के अंत तक काम पूरा हो जाएगा। नगर पालिका का पूरा प्रयास रहेगा कि निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool