आलोक रंजन, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ जिले के मधुबन तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा लखनौर में सैकड़ों ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान आनंद मल्ल उर्फ सन्नी के नेतृत्व में 100 से अधिक राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार मुन्नी देवी पर आरोप लगाया कि वह दबंगई के बल पर राशन कम तौलती है।
ग्रामसभा लखनौर के कार्ड धारकों का आरोप है कि कोटेदार मुन्नी देवी ई-पास मशीन से तौल करते समय ऑनलाइन राशन खारिज करा देती हैं और वितरण में प्रति कार्ड धारक 3 किलो राशन कम देती हैं। विरोध करने पर कोटेदार दबंगई का सहारा लेकर ग्रामीणों को शांत करा देती हैं। इससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।
इसके अलावा, ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कोटेदार ने कार्डधारक से केवाईसी कराने के रुपए वसूले हैं। यह रकम करीब 50 कार्डधारकों से ली गई, जिससे लोगों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मामले में ग्रामवासियों ने केंद्रीय मंत्री, उपभोक्ता मामले एवं मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों को हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना-पत्र भेजकर इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
प्रदर्शन में ये लोग रहे मौजूद विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से बृजकिशोर पांडेय, वशिष्ठ साहनी, चंदन गोड़, पानमती देवी, आशा देवी, कमली देवी, अंजू देवी सहित सैकड़ों राशन कार्ड धारक उपस्थित थे। सभी ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।