Search
Close this search box.

रानीपुर में थाने की गंदगी देख भड़के क्षेत्राधिकारीः- दो दिन में व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया आदेश।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्राधिकारी डॉ. अजय विक्रम सिंह ने रविवार को चिरैयाकोट थाना का त्रैमासिक निरीक्षण किया। थाना परिसर की साफ-सफाई की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया और मौके पर ही पुलिस कर्मियों को फटकार लगाई। मातहतों को कड़ी चेतावनी दी और दो दिन के भीतर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया।

क्षेत्राधिकारी का गार्ड ऑफ ऑनर किया गया

स्थानीय थाने में पुलिस जवानों ने क्षेत्राधिकारी का गार्ड ऑफ ऑनर किया, इसके बाद डॉ. अजय विक्रम सिंह ने थाना परिसर, मेस और बैरकों की गहनता से जांच की। क्षेत्राधिकारी ने थाना के सभी रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया, जिनमें खासकर सीसीटीएनएस और बीट रजिस्टरों में खामियां पाई गईं।

चोरी के मामलों के निस्तारण में मिली कमियां

चार बीट रजिस्टरों में कर्मी, भेडियाधर, सिरसा और सरसेना में कुछ व्यवस्थागत कमियां थीं। साथ ही चोरी जैसे मामलों में की गई रिकवरी पर भी असंतोष जताया। इसके बाद अधिकारियों से रिकवरी बढ़ाने की दिशा में कदम उठाने के लिए कहा। वर्तमान में 3 लाख 42 हजार रुपए की रिकवरी को उन्होंने आपत्तिजनक बताया और अधिकारियों को इसे बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

रजिस्टरों का रख-रखाव देखा गया

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि थाने में कुल 276 माल हैं, जिनमें 251 मुकदमे और 8 लावारिस माल शामिल हैं। तीन कुर्की के मामले भी थाने में मौजूद पाए गए। रजिस्टरों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया। इस निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष योगेश यादव, अपराध निरीक्षक महेंद्र कुमार यादव, एसआई राजेश सिंह, राहुल कुमार, देवेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक मिश्रा, विकास कुमार, पवन कुमार, महिला उपनिरीक्षक तृप्ति पांडे, महिला कांस्टेबल प्राची पांडे, अशोक कुमार, राजेश यादव, दिलीप पटेल आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।

अधिकारी ने दी चेतावनी

डॉ. अजय विक्रम सिंह ने कहा कि जो भी कमियां पाई गईं, उन्हें दो दिन के भीतर दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अन्यथा सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं और वहां के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया गया। इस निरीक्षण के बाद क्षेत्राधिकारी ने स्पष्ट किया कि विभाग में सुधार के लिए यह निरंतर प्रक्रिया जारी रहेगी, ताकि पुलिस स्टेशन की कार्यप्रणाली और सेवा गुणवत्ता में और सुधार हो सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool