Search
Close this search box.

जेएनसीयू ने स्टार्ट अप प्रोत्साहन के लिए किया एमओयू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बेरुआरबारी।जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में स्टार्ट अप को बढ़ाने के लिए इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जानी है। इस सेंटर की स्थापना से जनपद में स्टार्ट अप संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। इसी उद्देश्य से जेएनसीयू और आरामो प्राइवेट लिमिटेड(मि. प्रोफेशनल), गाजियाबाद के मध्य मंगलवार को एमओयू हुआ। विवि की ओर से कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता और कंपनी के निदेशक सुनील जायसवाल ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। दोनों पक्ष ने मिलकर बलिया जनपद में स्टार्ट अप बिजनेस को संरक्षित करने, उन्हें प्रेरित करने तथा कानूनी सहायता प्रदान करने जैसे कई उद्देश्यों की पूर्ति करने पर सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर कुलपति महोदय ने कहा कि बलिया प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है तथा यहाँ के विद्यार्थियों मे भी व्यापारिक कौशल के विकास की अपार संभावनाएं हैं।

इन्हें सिर्फ अभिप्रेरित तथा निर्देशित करने की आवश्यकता है। यह केन्द्र ऐसे नवाचारी विचार के लिए केंद्रीकृत इकोसिस्टम प्रदान करने तथा उन्हें निवेश के लिए पूँजी जुटाने में सहायता भी प्रदान करेगा। इस अवसर पर कुलसचिव एस एल पाल के साथ डाॅ. विवेक कुमार, डाॅ. गुंजन, डाॅ. स्मिता, डाॅ. नीरज सिंह तथा अनुभव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
रिपोर्ट–सुधीर कुमार मिश्र।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool