Search
Close this search box.

गोरखपुर नगर निगम की गाड़ियों में पकड़ी गई तेल चोरी:- पंप कर्मचारी से मिलकर तेल चोरी कर रहा था ड्राइवर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर ।

गोरखपुर नगर निगम में एक बार फिर तेल चोरी का मामला पकड़ा गया है। इस बार चोरी पूर्व पार्षद ने पकड़ी है। नगर निगम की ट्रैक्टर-ट्राली तेल भरवाने पेट्रोल पंप पर तो पहुंची लेकिन तेल भरवाने की बजाय पंप कर्मी ट्रैक्टर की टंकी में नाजिल डालते ही निकाल लिया और फिर पंप कर्मचारी ड्राइवर को कुछ पैसे दे रहा था।

तभी इसपर पूर्व पार्षद की नजर पड़ गई। उन्होंने इसका वीडियो भी बना लिया और फिर नगर निगम के अफसरों से इसकी शिकायत की। हालांकि, शिकायत पर ट्रैक्टर ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही एक टाटा मैजिक के ड्राइवर से भी पूछताछ की गई है। उसके खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

मोहद्दीपुर पंप पर भरा जाता नगर निगम की गाड़ियों में तेल दरअसल, मोहद्दीपुर स्थित भारत पेट्रोलियम के पम्प से नगर निगम की गाड़ियों में तेल भरा जाता है। मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे पूर्व पार्षद छोटू सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह गोली और वर्तमान पार्षद धर्मेंद्र सिंह कहीं जा रहे थे।

एक गाड़ी में छोटू सिंह की पत्नी वार्ड नम्बर 80 की पार्षद पूनम सिंह, वार्ड नंबर 75 शिवाजीनगर की पार्षद संगीता सिंह पत्नी पूर्व पार्षद चंद्रप्रकाश सिंह और वार्ड नंबर 70 चंद्रशेखर आजाद नगर की पूर्व पार्षद कंचनलता सिंह बैठी थीं।

ड्राइवर को पैसे लौटा रहा था पंप कर्मी दोनों गाड़ियों में तेल भराने के लिए वे लोग मोहद्दीपुर स्थित भारत पेट्रोलियम के पम्प पर पहुंचे। उनके आगे लाइन में नगर निगम का ट्रैक्टर लगा था, उसमें पम्प कर्मी ने नाजिल डाला और तुरंत निकाल लिया। थोड़ी देर बाद पम्प कर्मी ने ट्रैक्टर ड्राइवर श्रीराम को कुछ रुपये दिए।

यह देखकर पूर्व पार्षद छोटू सिंह, गोली सिंह और पार्षद धर्मेंद्र सिंह ने टोका। साथ ही इसका वीडियो भी बना लिया। पूर्व पार्षद के मुताबिक, ड्राइवर अपने हाथ से रुपये लेकर गिनता रहा। पम्प कर्मी ने 400 रुपये दिए थे।

तेल चोरी का वीडियो वायरल

इसके बाद पूर्व पार्षन ने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की। शिकायत पर ट्रैक्टर चालक को बर्खास्त कर दिया गया है। एक टाटा मैजिक के ड्राइवर से भी पूछताछ हुई। उसके खिलाफ जांच चल रही है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool