श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़/ गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान आपरेशन प्रहार के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार शर्मा तथा प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह सुखपुरा के कुशल नेतृत्व में थाना सुखपुरा पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 25.11.2024 को उ0नि0 श्री अखिलेश नारायण सिंह मय हमराह हे0का0 अबुल फैज का0 युगल किशोर के साथ रवानाशुदा देखभाल क्षेत्र, अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़/ गिरफ्तारी दविश वांछित में भ्रमण पर थे कि जू0 स्कूल असेगा के पास से 01 नफर अभियुक्त संजय यादव पुत्र राधे श्याम यादव निवासी ग्राम करम्बर मठिया थाना खेजुरी जनपद बलिया को समय करीब 22.30 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ था । थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।
गिरफ्तार का अभियुक्त नाम व पता-
1. संजय यादव पुत्र राधे श्याम यादव निवासी ग्राम करम्बर मठिया थाना खेजुरी जनपद बलिया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 339/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुखपुरा जिला बलिया ।
बरामदगी-
1. 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद कारतूस .315 बोर
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री अखिलेश नारायण सिंह थाना सुखपुरा,बलिया ।
2. हे0का0 अबुल फैज थाना सुखपुरा बलिया ।
3. का0 युगल किशोर थाना सुखपुरा,बलिया ।