बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ जनपद में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया। डीएम कार्यालय का घेराव करते हुए अपनी विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापम सौंपा। गांव में नाली का निर्माण नहीं होने से नाराज महिलाओं ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं पूरी हुई तो हम सभी यहाँ धरना देने के लिए बैठ जाएंगे।
आपको बता दे, यह पूरा मामला मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत दोहरीघाट के गौरीडीह गांव का है। यहां पर गांव की महिलाएं नाली का निर्माण नहीं होने से काफी परेशान है। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि हम सभी घर से नहा कर निकलते हैं लेकिन घर से सामने हमको गंदगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम लोग काफी परेशान हैं और गांव का एक व्यक्ति नाली निर्माण नहीं होने दे रहा है।
ग्रामीण महिलाओं ने आगे बताया कि इसको लेकर हमने कई अधिकारियों से मुलाकात की है लेकिन कहीं से कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है। कोई भी अधिकारी हमारी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है, ऐसे में हम सभी यहाँ आने के लिए मजबूर हुए हैं। अगर यहाँ भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग यहाँ आकर धरना देने को भी मजबूर हो जाएंगे।
स्थानीय गाँव के निवासी अन्द्रिका यादव ने बताया कि हमारे गाँव में जलनिकासी की समस्या है। उन्होंने बताया कि लगभग 40 घरों का गंदा पानी दूसरे के खेतों में बहता है। इसको लेकर आए दिन कोई न कोई समस्या बनी रहती है और सभी लोग काफी परेशान होते हैं। जिला पंचायत से नाला पास हो चुका है और काम भी शुरू लर दिया गया है।
स्थानीय गांव के निवासी व्यक्ति सत्यराम यादव ने काम रुकवा दिया है। इसको लेकर हम कई बार एसडीएम से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है। डेढ़ महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि गयी है। ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारी समस्या का निदान किया जाए और गाँव में नाली का निर्माण कराया जाए।