बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
कोपागंज में शनिवार को जिला अधिकारी ने नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय और कंपोजिट विद्यालय के मतदान बूथों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों पर मौजूद बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) से अब तक भरे गए फार्म और डोर टू डोर सर्वे की स्थिति की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।
डीएम- लापरवाही नहीं होगी बर्दाशत
डीएम ने कहा, “एक जनवरी 2025 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए। वहीं, जो व्यक्ति मृत हो गए हैं, उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
DM ने प्राथिमक स्कूल का निरीक्षण किया
डीएम ने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के विशेष अभियान दिवस पर सभी बूथ खुले रहेंगे। मतदान बूथों का निरीक्षण करने के बाद, डीएम ने प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों की पढ़ाई की स्थिति की जानकारी ली और बच्चों से सवाल-जवाब किए।
डीएम ने बच्चों से पूछे सवाल
डीएम ने स्वर-वजन और गणित से संबंधित सवाल पूछे, जिनका बच्चों ने सही उत्तर दिया, जिससे वे काफी खुश हुए। डीएम ने विद्यालय के रसोईघर का भी निरीक्षण किया और वहां मिड डे मील के तहत बच्चों को दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों की जानकारी रसोइयों से ली। उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों की शुद्धता और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान सदर एसडीएम भी उपस्थित रहे।