Search
Close this search box.

रानीपुर में विद्युत विभाग ने चेकिंग अभियान चलायाः- 15 लोगों के फर्जी कनेक्शन काटे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

चिरैयाकोट विद्युत उपकेंद्र ने शुक्रवार को चिरैयाकोट बाजार में एसडीओ उमेश चंद्र और अवर अभियंता अर्जुन कुशवाहा के नेतृत्व में एक विशेष कैंप का आयोजन किया। इस कैंप के दौरान 15 बकायेदार उपभोक्ताओं के बिल सुधारे गए और कुल 95,202 रुपये की राजस्व वसूली की गई।

साथ ही, उपकेंद्र की टीम ने संघन चेकिंग अभियान चलाकर 15 बकायेदार और फर्जी कनेक्शन धारकों का कनेक्शन काटा। इस अभियान के तहत गलत तरीके से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

उपखंड अधिकारी की प्रतिक्रिया

उपखंड अधिकारी उमेश चंद्र ने बताया कि चेकिंग अभियान सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के तहत चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य फर्जी कनेक्शन धारियों और बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करना है।

उन्होंने बताया कि आज 15 फर्जी कनेक्शन काटे गए और 95,202 रुपए की राजस्व वसूली की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सघन चेकिंग अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि बिजली का दुरुपयोग रोका जा सके और सरकार के राजस्व की हानि न हो।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool