Search
Close this search box.

जेएनसीयू में संविधान दिवस जागरुकता पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बेरुआरबारीजननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के ललित कला विभाग में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया,

जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और भारतीय संविधान दिवस पर पोस्टरों का निर्माण किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. रजनी चौबे ने 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाये जाने के महत्व को बताया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशु मौर्य, द्वितीय स्थान श्रेया गुप्ता, तृतीय स्थान रेशम केसरी एवं सांत्वना पुरस्कार आलिया विश्वकर्मा को प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता के समन्वयक पंकज कुमार गौतम रहे। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के प्रभारी डॉ. लाल विजय सिंह, डॉ. विनीत सिंह आदि प्राध्यापकों का सहयोग सराहनीय रहा। इसी क्रम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने संविधान से सम्बन्धित चित्र तथा स्लोगन को विविध रंगों से सजाकर बनी रंगोलियों के द्वारा सभी का ध्यान आकर्षित किया।

रंगोली प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ. रंजना मल्ल तथा निर्णायक मण्डल में डाॅ. छबिलाल, डाॅ. प्रेमभूषण तथा डाॅ. पंकज कुमार गौतम थे। प्रतियोगिता की प्रथम विजेता टीम में जानकी और दीक्षा, द्वितीय विजेता टीम में अंशु, निकिता, अदिति तथा तृतीय विजेता टीम में सोनी, लक्ष्मी तथा जूही रहीं। इस अवसर पर कुलानुशासक डॉ. प्रियंका सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अजय चौबे तथा विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. अनुराधा राय, डॉ. सदीप यादव एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सुधीर कुमार मिश्र।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool