बुलंदशहर में आयोजित प्रदेशीय विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता में बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के दो खिलाड़ियों ने अपने आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने स्कूल, जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया।
अवनीश पाठक ने अंडर 19 वर्ष -60 किलो भार बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि जिज्ञासा सिंह ने बालिका वर्ग में -50 किलो भार में स्वर्ण पदक जीता।
इन दोनों खिलाड़ियों ने आज़मगढ़ मण्डल के तरफ से प्रतिभाग किया था और अब वे नेशनल स्कूल गेम्स में उत्तर प्रदेश के तरफ से भाग लेंगे।
कराटे ऑफ़ उत्तर प्रदेश एवं कराटे इण्डिया ऑर्गनाइजेशन के जॉइंट सेक्रेटरी शिहान जसपाल सिंह जी ने इन्हें मेडल देकर सम्मानित किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कुंवर अरुण सिंह, सचिव एल बी रावत, सहसचिव कमल यादव, कोषाध्यक्ष सुमित पाठक, प्रदीप गुप्ता, शशिकांत ओझा ने इनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।