परिवहन विभाग की बस और जीप में जोरदार टक्कर लगभग एक दर्जन से लोग बताये जा रहे हैं घायल घायलों में कई महिलाएं भी शामिल है कुछ की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। जिला अस्पताल में घायलों को लाने से पहले बजाई गयी इमरजेंसी घंटी। गड़वार थाना अंतर्गत सौरुं पुर गांव के समीप का मामला। मिली जानकारी के मुताबिक मांगलिक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे जीप में सवार सभी लोग।