Search
Close this search box.

मासिक स्टाफ बैठक में डीएम ने दिया अधिकारियों को निर्देश, कहा…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाज़ीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में गुरुवार को मासिक स्टाफ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने मासिक स्टाफ बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों कों लंबित प्रकरण एवं विवादित प्रकरण, दाखिल खारिज, विवादित वादो का निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, को तहसीलदार एवं अन्य संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व कार्यों में सभी अधिकारियों द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे प्रत्येक कार्यक्रम में तत्परता दिखाते हुए कार्यों का संपादन किया जाना सुनिश्चित करें ताकि सरकार की राजस्व योजनाओं का लाभ जन सामान्य को आसानी के साथ प्राप्त हो सके।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त अधिकारी राजस्व वसूली का कार्य सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर करते हुए डिमांड के अनुसार वसूली सुनिश्चित करे। उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण में समीक्षा करते हुए राजस्व वादों के निस्तारण के संबंध में सभी पीठासीन अधिकारियों द्वारा शिकायतो का निस्तारण गुण एवं दोष के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने धारा 24, 34, 80, 116 की समीक्षा करते हुए संबंधित को लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होने समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि मत्स्य पालन पट्टा हेतु जिन तहसीलों मे अभी तक आवंटन नही हुआ उन्हे जल्द से जल्द पट्टा कराया जाय। आई0जी0आर0एस0 प्रकरण मे उन्होने शिकायत पत्रो का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया कहा कि किसी दशा मंे कोई शिकायत डिफाल्टर न होने पाये।
इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से लगातार की जाती है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं सम्बन्धित अधिकारी एंव पटल सहायक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool