Search
Close this search box.

भुड़कुड़ा पुलिस ने नहीं माना एसडीएम का आदेश, पीड़ित पक्ष परेशान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – कमलेश यादव

जखनिया, गाजीपुर:
भुड़कुड़ा पुलिस द्वारा उप जिलाधिकारी (एसडीएम) जखनिया के आदेश की अनदेखी से पीड़ित पक्ष परेशान है। हुसनपुर गांव के निवासी वीरेंद्र गिरी ने भूमि विवाद में न्याय पाने के लिए एसडीएम से शिकायत की थी। एसडीएम के निर्देश पर 11 नवंबर को तहसीलदार, राजस्व टीम और पुलिस की मौजूदगी में सीमांकन कार्य पूरा किया गया।इसके बावजूद विपक्षियों ने सीमांकन को लागू करने से रोक दिया, जिससे स्थिति जस की तस बनी हुई है। वीरेंद्र गिरी ने पुनः एसडीएम से शिकायत की, जिस पर एसडीएम ने भुड़कुड़ा थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि सीमांकन में बाधा डालने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाई करें।
हालांकि, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि अब तक पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया है। वे रोज एसडीएम और थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन न्याय की उम्मीद धूमिल होती जा रही है। इस मामले में प्रशासन की निष्क्रियता सवालों के घेरे में है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool