Search
Close this search box.

घोसी में चाकूबाजी मामले में दो आरोपी गिरफ्तारः

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आलोक रंजन, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ के घोसी नगर में बीते 15 नवम्बर को बाइक टक्कर के बाद हुए विवाद में चाकूबाजी का मामला सामने आया था। इस घटना में बड़ागांव निवासी सुक्खू राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया था।

घायल की मां शारदा देवी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी शोएब को गिरफ्तार किया था, जबकि दो अन्य आरोपियों की पुलिस को तलाश थी।

पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तारः पूछताछ में सामने आया नाम

घटना के छह दिन बाद, कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान दानिश खान और अर्शलान के रूप में हुई। दानिश मऊ जिले के गोछा थाना क्षेत्र का निवासी है, जबकि अर्शलान आजमगढ़ जिले के गुलामीपूरा गांव का निवासी है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक चाकू और बाइक बरामद की है।

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी

कोतवाली के निरीक्षक अपराध मोतीलाल पटेल के नेतृत्व में कांस्टेबल जितेंद्र यादव, मनोज रावत, अवनीश यादव, और अनिल चौधरी ने हड़हुआ यात्री प्रतीक्षालय के पास तैनात होकर मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन समय रहते उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool