Search
Close this search box.

मऊ बवाल के मुख्य आरोपी पर लगा NSA

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के मधुबन मोड़ पर बीते शुक्रवार को एक मामूली बाइक एक्सीडेंट के बाद हुए बवाल को लेकर डीएम ने मुख्य आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की है। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

बता दें कि बीते शुक्रवार मधुबन मोड़ के पास बाइक सवार शोएब और सुक्खू की गाड़ियों में मामूली टक्कर हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि शोएब ने सुक्खू पर चाकू से हमला कर दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पहले स्वास्थ्य केंद्र पर पथराव किया और फिर मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ियों को भी निशाना बनाया।

पथराव में सीओ, कोतवाल समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू की। एसपी मऊ इलामारन जी. ने बताया कि मुख्य आरोपी शोएब खान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है।

गांव में तनाव, बढ़ाई गई सुरक्षा घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस ने मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी है। एसपी ने बताया कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप, पुलिस पर कार्रवाई में देरी घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय पर कड़ी कार्रवाई की होती, तो स्थिति इतनी नहीं बिगड़ती। फिलहाल प्रशासन और पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool